गढचिरोली जिले में तीन दिवसीय " शिल्प प्रदर्शन सह जागरुकता " कार्यक्रम संपन्न.
एस.के.24 तास
गढचिरोली : हस्तशिल्प सेवा केंद्र, वस्त्र मंत्रालय,भारत सरकार , नागपूर द्वारा दिनांक 09-12-2024 से 11-12-2024 तक गढ़चिरौली जिले के जिला परिषद हाइ स्कूल सह जूनियर साइंस कॉलेज में छात्र छात्राओं के लिये तीन दिवसीय शिल्प प्रदर्शन सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के प्रिंसिपल श्री एकनाथ टेकाम सर मुख्याध्यापक
एवं अवधेश ठाकुर सहायक निदेशक हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, समाजसेवी मा.श्री विजय बाहेकर, मा. श्री अर्जुन जी बुद्ध , गोंदिया पब्लिक स्कूल के चेयरमेन , श्री धन्ना लाल नागरिकर पूर्व बांधकाम सभापति, श्री सुरेश वाघाये, एक्स बी. डी. यो, मास्टर क्राफ्ट पर्सन श्री नंद किशोर साखरे सहित अन्य मास्टर क्राफ्ट पर्सन, व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया.
उद्घाटन समारोह के अपने संबोधन में श्री ठाकुर ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं को अपने देश की कला संस्कृति, शिल्प कला का परिचय कराना साथ ही उन्हें शिल्प कला के प्रति जागरूक करना है जिससे अपने देश की कला संस्कृति शिल्प कला पीढ़ी दर पीढ़ी जिंदा रहे और लोगो के रोजगार के साधन बनते रहे
श्री.ठाकुर ने सरकार द्वारा कारीगरों के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं के बारे मे भी छात्र छात्राओं को जानकारी दी एवं छात्रों को भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी। समाज सेवी मा. श्री बाहेकर जी ने अपने संबोधन में छात्रों इस कार्यक्रम से लाभ लेने व अपनी शिल्प कला को अपनाने का आह्वान किया।स्कूल के प्रिंसिपल महोदय ने भी अपने संबोधन में छात्रों को इस कार्यक्रम का पूरा लाभ लेने और अपने अंदर एक हुनर विकसित करने का आह्वान करते हुए उन्हे शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम के दूसरे दिन क्राफ्ट लाइव डिमांस्ट्रेशन के साथ साथ छात्र छात्राओं के लिए क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमे भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को पारितोषिक के रूप मे तीसरे दिन समापन समारोह में गणमान्य व्यक्तियों के हाथों से प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन मा.श्री.केशव आर. चव्हाण संचालक ने किया.