नागभीड शहर मे जुलुस निकालकर शांती से मनाया गया ईद-ए-मिलाद.
एस.के.24 तास
नागभीड : हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन के रूप में ईद ए मिलाद मनाया जाता हैं.शांति, भाईचारे, इबादत और सच्चाई की राह पर चलने की सीख देते हैं पैगंबर मोहम्मद साहब.इसे मौके पर नागभीड शहर मे रजा सुन्नी जामा मस्जिद से जुलुस निकालकर पुरे शहर मे घूमकर मस्जिद मे लाया गया...!
जगह जगह जुलुस के लिए,पाणी, शरबत, नास्ता, की व्यवस्था की गई थीं.और खासकर कुंभार मोहल्ला गणपती उत्सव के तरफसे एकता की मिसाल के तौर पर ऱ्याली मे ठंडा पाणी,और बिस्किट आदि की व्यवस्था की.और मस्जिद बच्चों का नातखाने की प्रोग्राम रखा गया इसमें सभी छोटे बच्चो ने सहभाग लिया और सभी को विशिष्ट उपहार दिया गया.इस तरह से नगभीड शहर मे मनाया ईद ए मिलाद...!