महानगरपालिका प्रशासन की तरफ से रतूडी और उनका सामाजिक संगठन सम्मानित.
एस.के.24 तास
नागपुर : दिनांक ११/०७/२०२३ झोन क्रमांक ०३ हनुमान नगर महानगर पालिका नागपुर महाराष्ट्र राज्य शासन द्वारा मुख्य स्वच्छता अधिकारी श्री दिनेश कलोडे घनकचरा व्यवस्थापन विभाग नागपुर के हाथों सामाजिक व राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण कार्यकर्ता श्री अरविंदकुमार रतूडी संस्थापक अध्यक्ष किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स राष्ट्र निर्माण की और दो कदम नारी शक्ति एक सम्मान पशु क्रूरता के ख़िलाफ़ जंग नागपुर महाराष्ट्र को करोना योद्धा सम्मान से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया और रतूडी तथा उनके
सामाजिक संगठनों द्वारा करोना वायरस महामारी में जरूरतमंदों के लिए किए गए निशुल्क निस्वार्थ निर्भीक निष्पक्ष जनसेवा कार्यो खासकर हजारों कोविड १९ वायरस मृतकों के अंतिम संस्कार उनके धार्मिक रीति रिवाजों से करने जनजागृति अभियान चलाने प्लाज्मा दान करवाने गंभीर मरीजों को अस्पताल मुहैय्या कराने सस्ती दरों पर दवाइयां आक्सीजन उपलब्ध करवाने नक़ली करोना दवाइयां बेचने वाले गिरोह को पकड़ने उन्हें न्यायलय से सजा दिलवाने राशन और जरूरतमंद वस्तुओं की कालाबाजारी रूकवाने पर प्रांतीय मजबूर लोगों को उनके राज्यों में शासन प्रशासन की मदद से भेजने.
जरूरतों को पका खाना कच्ची राशन और जीवन आवश्यक सामग्री दान करने करोना बाधित लोगों और उनके परिजनों कामगारों के लिए मार्गदर्शन शिविर आयोजित करने आदि इंसानियत मानवतावादी कार्यो की सराहना करते हुए भविष्य में भी शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहकार्य करने की अपील करते हुए इनके उज्वल भविष्य की कामना की गई.