कबिर यशोदा धर्माजी निकुरे को मिला भारत गौरव अवॉर्ड.

कबिर यशोदा धर्माजी निकुरे को मिला भारत गौरव अवॉर्ड.


एस.के.24 तास


गडचिरोली : वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स डे मनाया गया भारत गौरव अवार्ड शो लिया गया सुरेश भट्ट सभागृह नागपुर में कबिर यशोदा धर्माजी निकुरे के गडचिरोली जिले मे कोरोना काल मे इनोने 83 फॅमिली को अनाज बाटा,कही जोडपे की शादी कारवाई ,अनाथ बछोनको शिक्षा की सामग्री बाटा,ओर 2008 से नेटवर्क ऑफ गडचिरोली विहान बहुउद्देशीय संस्था के माध्यम से सब की मदद करते है।

इसी सामाजिक दायित्व के कारण  कबिर यशोदा धर्माजी निकुरे को भारत गौरव सन्मान अवॉर्ड से सन्मानित किया गया !इस कार्यक्रम वल्ड ह्यूमन राइट्स भारत गौरव फाउंडेशन द्वारा व ग्लोबल अजय मेश्राम वेलफेयर एसोसिएशन जन्मभूमि टाइम के संपादक सुरेंद्र गजभिए ब्रजेश डहरवाल मोहाशीन जफर साहब ताजुद्दीन बाबा के परपोते सैयद तालिब द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स भारत गौरव सम्मान फाउंडेशन के डायरेक्टर राजिक खान ने सभी धर्मो को एकसाथ मिलाकर भारत का गौरव बढ़ाने की कही इस कार्यक्रम में शामिल हुए


 कार्यक्रम के अध्यक्ष राजा मुधोजी भोसले वेद प्रकाश ओझा भारत में आयुर्वेद में स्वदेशी एआईएमसी के प्रिंसिडेंट दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे,एक्टर गगन मलिक नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य, भारत मसूर सायर कलीम जफर साहब मोहमद रफी साहब के साथ गीत गाए हुए एम ए कादर साहब,जाने माने कव्वाल वासिम साबरी,एक्टर विकास जी महाजन, समाजसेवीका राजश्री आखरे, एडवोकेट नेहा अग्रवाल,प्रोफेसर स्नेहल दाते,नादिया हुसै,न डॉक्टर रश्मि तिरपुड़े,कल्याणी सरोदे,सिंगर मोहशीन खान साहब, विश्व हिंदू परिषद से डॉक्टर कमलाकांत दिविदि, गुरुद्वारा प्रबंधक कामठी बबलू खोकर साहब,अमरावती से भंते टीम ,संत एकनाथ जी महाराज,प्रसिद्ध, सीने एक्टर बादशाह, डॉक्टर प्रेयदर्स गनेस जी ,विक्की पटले, दीप्ति वाकोडे ,अशोक अरोरा, तुषार कनोजे, दुर्गा प्रसाद बर्वे, पप्पू पाटिल, अमृत लिलहरे व सभी धर्मो के गुरुओ की उपस्थिति रही।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. sk24taas
Accept !