विदर्भ के अध्यक्ष राजूभाऊ देशमुख (बापू) ने शिवसेना के नेतृत्व मे असंख्य लोगो को शिवसेना में शामिल किया.

विदर्भ के अध्यक्ष राजूभाऊ देशमुख (बापू) ने शिवसेना के नेतृत्व मे असंख्य लोगो  को शिवसेना में शामिल किया.


एस.के.24 तास


चंद्रपूर : शिवसेना पार्टी के प्रमुख और महाराष्ट्र के माननीय भूतपूर्व मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे साहब, सुनील हरीश चांगलानी के चंद्रपुर जिला और  गढ़चिरौली जिला के लिये शिवसेना प्रणित महाराष्ट्र वाहतूक संघटना  और भारतीय जनरल कामगार सेना के लक्ष्यों को देखते हुए  सेना के आशीर्वाद से वाहतूक और श्रमिकों के न्याय अधिकारों के लिए संगठन की नीतियों और वाहतूक और श्रमिकों के हित  मे जिला, संजय केशवराव केवतकर गढ़चिरौली जिला संयोजक, बलवंत भीकमपुरी चव्हाण गढ़चिरौली तालुका प्रमुख, कपिल प्रकाश गिर बारड नवेगांव शाखा प्रमुख, मजहर रुस्तम खा पठान विवेकानंद नगर शाखा प्रमुख, नागुबाई नरसय्या भोयर समतानगर महिला शाखा प्रमुख, कविता राजू जगन्नाथ समतानगर महिला शाखा संयोजक ,माया विलास इंदुरकर समतानगर महिला शाखा सचिव नियुक्त की गई हैं।  इस अवसर पर विदर्भ अध्यक्ष राजूभाऊ देशमुख (बापू) ने नियुक्ति पत्र सौंपा, विदर्भ संपर्क प्रमुख कबीर यशोदा धर्माजी निकुरे, विदर्भ महासचिव विकास रामटेके, गढ़चिरौली जिला प्रमुख देवराव गोविंदजी दुधबडे, जिला कोषाध्यक्ष अभय वानखेड़े,गढ़चिरौली शहर प्रमुख राजू पेदापल्ली,गढ़चिरौली जिला महिला प्रमुख दीपिका भानारकर,जिला महिला सचिव भावना जोगी,जोसना बावणे,कमल तेंभुरने,राहुल पल्ला पुरी, लखन शालिकराम पडियार,संदीप सोलंकी, प्रताप बेलुगिरी चव्हाण,सुभाष गनीगरी देवडे, धनपाल श्रवण घोनमोडे,ब्रह्मानंद बारिकराव राठोड़, नरेश भास्करगीर बारड, आदि अनेक शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित थे।  इन सभी मुख्य पदाधिकारियों को गढ़चिरौली जिले के पूर्ण चंद्रपुर जिले और जिला वार्ड और सभी तालुकाओं के तालुका वार्ड और गांवों के शाखा प्रमुखों को जिम्मेदारी दी गई है और आश्वासन दिया गया है कि जिला शिवसेना बन जाएगा।  सभी की सराहना की और उनके भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं दीं.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. sk24taas
Accept !