समाजसेवी अरविंदकुमार रतूड़ी करोना योद्धा सम्मान से सम्मानित.

समाजसेवी अरविंदकुमार रतूड़ी करोना योद्धा सम्मान से सम्मानित.


एस.के.24 तास


नागपुर : सिद्धेश्वर सभागृह मानेवाडा चौक दिनांक युवा समाजसेवी एवं राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कार्यकर्ता अरविंदकुमार रतूड़ी को शिक्षा दिवस के मौके पर "भाग्यश्री फ़िल्म नाट्य अकेडमी" प्रिशा फाऊंडेशन"एवं गीतांजलि बहुउद्देशीय शिक्षण संस्थान" नागपुर महाराष्ट्र की तरफ  से "कोविड योद्धा" सम्मान से सम्मानित किया गया यह सम्मान  तथा प्रशस्तिपत्र लोकप्रिय नेता महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी के महासचिव गिरीश पांडव के हाथों दिया गया रतूड़ी द्वारा विभिन्न प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यो जो कि लगभग तीस सालों से निःशुल्क  निस्वार्थ निर्भीक निष्पक्ष निरंतर चले आ रहे है और सबसे बड़ी और कठीन लड़ाई  कोविड 19 वायरस महामारी में एक निर्भीक करोना योद्धा बनकर लड़ी मार्च २०२० से लगातार वर्तमान समय तक अपनी इंसानियत मानवतावादी सेवा देते हुए असंख्य ज़रूरतमंद लोगों, बेसहारा गरीबों को जीवन आवश्यक सामग्री दान करने, परप्रांतिय लोगों, छात्रों,मजदूरों को उनके राज्यों में भेजने,कोविड वायरस से बचने हेतु जनजागृति अभियान चलाने, गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन,दवाइयां कम दरों में मुहैय्या करवाने,अस्पतालों में बिल कम करवाने बैड मुहैय्या करवाते हुए भर्ती करवाने, नक़ली दवाईयों के गिरोह पकड़ने के साथ साथ लगभग ३३०० से उपर करोना मृतकों का अंतिम संस्कार उनके धर्म मजहब और रीति-रिवाजों से स्वयं के खर्चे से करने के लिए तीनों संस्थाओं ने यह प्रतिष्ठित "करोना योद्धा सम्मान" दिया   और रतूड़ी के कम उम्र से ही निरंतर चले आ रहे मानवतावादी सामाज कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा उपस्थित अतिथियों और संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा की गई सम्मान दिए जाने पर रतूड़ी द्वारा कहा गया कि यह सम्मान मिलना मेरे और मेरे समाज कार्य के लिए एक अभिमान की बात है और गौरवशाली एतिहासिक क्षण है    यह सिर्फ सम्मान नहीं है बल्कि मेरे लिए प्रेरणा है आख़री सांसों तक इंसानियत,मानवता को सर्वोपरि मानते हुए देशसेवा समाजसेवा सेवा करने के लिए इन कार्यों को करते हुए जो सम्मान,पुरस्कार मिलते हैं वहीं मेरी जिंदगी की असली कमाई है और मेरी  पहचान है रतूड़ी ने यह सम्मान अपने स्वर्गीय माता-पिता परिवार के अलावा देश के असली नायकों सैनिकों अर्धसैनिक बलों पुलिसकर्मियों और बाढ़ प्रभावित पीड़ितों को समर्पित किया है इस सम्मान समारोह में प्रमुख उपस्थित नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, पुलिस उप-आयुक्त परिमंडल क्रमांक ४ नरूल हशन, एसीपी गणेश बिरादर,वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सरीन दुर्गे,विधायक विकास ठाकरे विधायक अभिजीत वंजारी,डॉक्टर संजीवनी चौधरी संचालिका भाग्यश्री फ़िल्म नाट्य अकेडमी,प्रिक्षा फाऊंडेशन के सुमंत पाटिल,गीतांजलि बहुउद्देशीय शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित थे.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. sk24taas
Accept !