गणपति मूर्तियां विसर्जन हेतु सामाजिक संस्थाओं और महानगर पालिका की बैठक आयोजित.

गणपति मूर्तियां विसर्जन हेतु सामाजिक संस्थाओं और महानगर पालिका की बैठक आयोजित.


एस.के.24 तास


नागपूर : दिनांक २६/०८/२०२३ नागपुर महानगर पालिका सभागृह सिविल लाइंस में मनपा अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी की अध्यक्षता और घन कचरा व्यवस्थापन विभाग के उपायुक्त और संचालक डॉ गजेन्द्र महल्ले की निगरानी तथा मनपा के सभी दस झोंनो के वरिष्ठ स्वास्थ्य और झोनल अधिकारियों, मनपा के साथ जुड़े कुछ सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्थाओं, उनके पदाधिकारियों की उपस्थिति में गणपति मूर्तियां विसर्जन करवाने हेतु बैठक आयोजित की गई और सभी छोटे बड़े सार्वजनिक गणेश मंडलों की मूर्तियों को जो कि चार फुट से अधिक ऊंची है उन्हें शहर के बाहर कोराडी, कन्हान, कोलार, अमरावती, पांचगांव रोड़ आदि तालाबों और नदियों में विसर्जन कराने का और घरेलू चार फुट और उससे भी कम ऊंची मूर्तियों को शहर में लगने वाले कृत्रिम तालाबों में विसर्जन करवाने का फैसला लिया गया और इस साल लगभग साढ़े तीन सौ के आसपास कृत्रिम तालाबों की व्यवस्था की गई है जैसे कि लक्ष्मी नगर झोन में ३४ धर्मपेठ झोन ६४ हनुमान नगर झोन ४४ धंतोल झोन ३६ नेहरू नगर झोन ४४ गांधी बाग झोन ३८ संतरजीपुरा झोन २६ लकड़गंज झोन २० आशीनगर झोन १३ मंगलवारी झोन ३२ ऐसा उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताया गया और सभी दसों झोंनो के झोनल अधिकारियों द्वारा अपने अपने झोंनो में लगने वाले कृत्रिम तालाबों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई इस नियोजन बैठक में उपस्थित अधिकारियों और संस्थाओं के पदाधिकारियों से सामाजिक संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स के संस्थापक और अध्यक्ष,अरविंदकुमार रतूडी ने कहा कि पूरी धार्मिक आस्था के साथ साथ मूर्तियां विसर्जन करवाना पर्यावरण,निसर्ग प्रकृति का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य और सामाजिक दायित्व है स्वच्छ,सुंदर और सुरक्षित शहर बनाना हम सबका कर्तव्य है इसी लिए मैं और हमारा संगठन पिछले काफी सालों से महानगर पालिका, शासन-प्रशासन के साथ जुड़ कर निशुल्क,निस्वार्थ निर्भीक,निष्पक्ष होकर स्वच्छता के साथ ही विभिन्न सामाजिक विषयों पर अभियान चला रहें है और हर साल की तरह ही मैं,मेरी टीम,हमारा संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स सक्करधरा तालाब में मूर्तियां विसर्जन और निर्माल्य जमा करने में सहयोग,समर्थन और श्रमसाध्य कार्य करेंगे उसी प्रकार बैठक में उपस्थित ग्रीन विजल फाऊंडेशन ने फुटाला तालाब, इको फ्रेंडली फाउंडेशन ने रामनगर तालाब सीएसएफडी ने सोनेगांव तालाब तेजस्वी महिला मंडल ने एम्प्रेस मिल ग्रीन अर्थ आर्गेनाइजेशन ने भी सोनेगांव तालाब निसर्ग विज्ञान संस्था ने 


गांधीसागर तालाब में मूर्ति विसर्जन करवाने हेतु सेवा देने का बीड़ा उठाया है मनपा अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने ज्यादा से ज्यादा सामाजिक संस्थाओं और संगठनों को आगे आकर शासन प्रशासन को मदद करने की अपील की है बैठक में अरविंदकुमार रतूडी  अतुल पिंपडकर, कौस्तभ चटर्जी, सुरभि जैस्वाल, अनुसया छबरणी, विजय घुगे ,विजय लिमये ,मेहुल कोसुरकर, किरण मुंद्रा आदि सामाजिक संस्थाओं और संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. sk24taas
Accept !