बाबा के ऐतिहासिक सौवें पावन उर्स उत्सव पर छब्बीसीं बड़े धूमधाम से चादर चढ़ाकर और भव्य महाप्रसाद के साथ साथ कव्वाली भजन के मनाई.

बाबा के ऐतिहासिक सौवें पावन उर्स उत्सव पर छब्बीसीं बड़े धूमधाम से चादर चढ़ाकर और भव्य महाप्रसाद के साथ साथ कव्वाली भजन के मनाई.


एस.के.24 तास


नागपूर : दिनांक २५/०८/२०२२ नागपुर छोटा ताजबाग लक्ष्मी नारायण मंदिर दरबार में आज हमे अक्लीम शंहेशाहे सैय्यदना बाबा मोहम्मद चिरागुद्दीन उर्फ ताजुद्दीन रहेमतुल्लाह अलैह का एतिहासिक गौरवशाली सौवां  पावन उर्स उत्सव और पवित्र छब्बीसीं श्रीमंत राजे बहादुर रघूजीराव महाराज भोसले के वंशज और उतराधिकारी श्रीमंत राजे रघूजी महाराज भोसले पंचम के सानिध्य और उपस्थित में बड़े धूमधाम से मनाई गई और अन्न छत्र का सफल आयोजन किया गया तथा श्रीमंत राजे रघूजी महाराज भोसले पंचम के हाथों अन्न छत्र दरबार से पवित्र चादर बाबा ताजुद्दीन रहेमतुल्लाह अलैह के दरबार में चढ़ाई गई और भाविक भक्तों के साथ साथ उर्स उत्सव में शामिल असंख्य लोगों के लिए भव्य महाप्रसाद का वितरण किया गया 

और साथ साथ सूफियाना अंदाज में कव्वाली भजन कीर्तन का आयोजन किया गया इस पावन और गौरवशाली एतिहासिक आयोजन में श्रीमंत राजे रघूजी महाराज भोसले की उपस्थिति के अलावा वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता

अरविंदकुमार रतूडी के साथ ही राजू भाऊ गोसेवाडे पुरूषोत्तम खापरे प्रमोद राऊतकर आशा ताई मोहनकर प्रकाश कडू नारायण गिरी प्रकाश इटकलवार बबन राॅय सदू भाऊ आदि देश के विभिन्न हिस्सों से आए भक्तों और बाबा साधकों की रही और विशेष रूप से उल्लेखनीय बात यह है कि सौ साल से जो बाबा ताजुद्दीन रहेमतुल्लाह अलैह का पावन उर्स मनाया जा रहा है वह सिर्फ भारत देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में शांति सद्भावना और भाईचारे के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है और उर्स उत्सव के शुरुआती झंडा पताका बहार जो बुलंद की जाती है वो राजे श्रीमंत भोसले महाराज के वंशजों के शुभ हस्ते ही की जाती है उसी पवित्र परंपरा को अब राजे रघूजी महाराज भोसले पंचम निभा रहे है जिस पवित्र दरबार में यह ऐतिहासिक गौरवपूर्ण कार्यक्रम किया गया उस जगह आशा ताई मोहनकर के यहां पर विगत कई वर्षों से बाबा ताजुद्दीन रहेमतुल्लाह अलैह की छत्रछाया में और राजे रघूजी महाराज भोसले पंचम की अध्यक्षता और राजू भाऊ गोसेवाडे की पूरी टीम द्वारा भाविको भक्तों के लिए अन्न छत्र दरबार आयोजित किया जा रहा है.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. sk24taas
Accept !